CBI निदेशक अनिल सिन्हा हुए सेवानिवृत्त, राकेश अस्थाना ने संभाला प्रभार

  • 8 years ago
सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए. अनिल सिन्हा ने गुजरात काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अपना प्रभार सौंपदिया. सरकार ने अभी जांच ब्यूरो के लिये पूर्ण कालिक प्रमुख की घोषणा नहीं की है. गुजरात काडर के 1984 बैच के अधिकारी अस्थाना को दो दिन पहले सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के रूप में प्रोन्नत किया गया था. इससे पहले, विशेष निदेशक आरके दत्ता, जो जांच ब्यूरो के प्रमुख के पद की दौड़ में थे, को विशेष सचिव के तौर पर गृह मंत्रालय भेज दिया गया था. मंत्रालय में पहली बार दूसरे विशेष सचिव का पद सृजित किया गया है.

Recommended