पीएम मोदी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो : संजय निरुपम

  • 7 years ago
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देशभर में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और इस मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा, आज लाखों लोग सड़कों पर हैं। 500-1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उनके पास खाने और दवा जैसी दैनिक जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं हैं। संजय निरूपम ने कहा, 'ये लोग पिछले कई दिनों से लंबी कतारों में खड़े हैं। वे अपने ही पैसों को जमा कराने और निकालने के लिए इंतजार कर रहे हैं और उनका पैसा बैंकों में अटका हुआ है। नोटबंदी के बाद अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।' कांग्रेस नेता ने कहा, इन सब मौतों के लिए इकलौते जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कहा, 'मैं मांग करता हूं कि उन्हें इन मौतों के लिए जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज होना चाहिए।'

Recommended