नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन जारी, कहा बंद करो आर्थिक आपातकाल

  • 7 years ago
नोटबंदी के फैसले के बाद सभी विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ दौड़ में कूद पड़ी हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए जिसमें नोटबंदी के फैसले को आर्थिक आपातकाल बताया। इस मामले पर टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी, आरजेडी नोटबंदी के खिलाफ है। साथ ही कहा कि सभी पार्टियों से करीब 200 एमपी संसद में गांधी मूर्ति के पास 23 नवंबर को धरना करेंगे।

Recommended