यूपी में मंत्री जी के लिए रात में खुला बैंक

  • 8 years ago
नोटबंदी की वजह से देशभर में कतार में लगे लोगों का जीना मुहाल हो रखा है लेकिन, अगर आप वीआईपी हैं तो आपके लिए रात में भी बैंक खोल कर नोट जमा करने और बदलने समेत सारे काम हो सकते हैं। यूपी के संभल से ऐसी ही खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी से जुड़े प्रदेश के कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद पूरे लाव-लश्कर के साथ बुधवार देर शाम आर्यसमाज रोड पर एचडीएफसी बैंक की ब्रांच पर पहुंचे। आम लोगों के लिए बेशक बैंक का वक्त बहुत पहले ही खत्म हो चुका था, लेकिन मंत्री जी के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए गए। खाद्य आपूर्ति और औषधि प्रशासन मंत्री इकबाल महमूद के साथ उनके तीन बेटे, समर्थक और स्टाफ के सदस्य भी थे। सभी ने आराम से बैंक में नोट बदले, खातों से नोट निकलवाए और बैंक संबधी अपने अन्य कामों को भी अंजाम दिया। मंत्री जी बैंक से बाहर निकले तो रात के आठ बज चुके थे।