कुंए से निकाला गया तेंदुआ

  • 8 years ago
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चाय बगान में स्थित एक कुंए में तेंदुए का बच्चा गिरने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों कि शिकायत के बाग वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से तेंदुए के बच्चे को कुंए से निकाला गय, लेकिन बचाव के बाद तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों को चकमा देकर जंगल से भागने में कामयाब रहा। वन विभाग के कब्जे से तेंदुआ के भागने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।

Recommended