प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े रामगोपाल यादव

  • 8 years ago
समाजवादी पार्टी से निष्कासित पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रामगोपाल यादव ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री को नजरअंदाज कर पार्टी में टिकट बांटे जा रहे हैं। पार्टी से निष्कासन के प्रश्न के जवाब में डॉ यादव ने कहा कि मैं अपने को समाजवादी पार्टी का सदस्य मानता हूं और पार्टी सदस्य होने के नाते ही यह बयान दे रहा हूं। अपने ऊपर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर रामगोपाल रो पड़े। उन्‍होंने कहा कि मुझे बेहद तकलीफ हुई है जब मुझ पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए गए. उन्‍होंने कहा कि मुझे कभी भी मंत्री नहीं बनना और न ही मैं ऐसा कुछ चाहता हूं।

Recommended