चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करे भारतः शिवसेना

  • 8 years ago
लद्दाख के बर्फीले इलाके में भारतीय और चीनी सैन्य बलों के बीच गर्मागर्मी का माहौल हो गया है। चीन की पीपुल्स आर्मी (पीएलए) के अफसर विगत दिवस भारतीय क्षेत्र में घुस आए और मनरेगा योजना के तहत चल रहा सिंचाई के लिए नहर खुदवाने का काम रुकवा दिया। यहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत एक गांव को गर्म पानी के झरने से जोड़ने के लिए नहर बनाई जा रही थी।तभी एकाएक 55 चीनी सैनिक आए और बड़े ही आक्रामक अंदाज में नहर बनाने का काम रुकवा दिया। इससे भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के अधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर चीनी सैन्य बलों को रोका। चीन की इस गुस्ताखी के बाद भारतीय फौज भी अपना प्रतिरोध जताते हुए चीनी फौज के सामने खड़ी हो गई और उसे पीछे खदेड़ दिया। इस मामले पर केंद्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना से पूछा गया तो पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा कि भारत को अब चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री को इस मामले पर बोलना चाहिए।

Recommended