पक्ष-विपक्षः जासूसी रैकेट केसः सपा नेता का PA गिरफ्तार

  • 8 years ago
जासूसी रैकेट मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया युवक सपा नेता और सांसद का पीए बताया जा रहा है. जासूसी रैकेट मामले में गिरफ्त में आए शख्स का नाम फरहत है. पुलिस के मुताबिक, फरहत यूपी का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि फरहत समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का पीए है. फिलहाल क्राइम ब्रांच फरहत से पूछताछ कर रही है। इस बारे में जब सपा सासंद मुनव्वर सलीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस व्यक्ति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है ये मुझसे पहले मेरी ही पार्टी के सांसद का पीए भी था। उन्होेंने बताया कि राज्यसभा के तहत होने वाली सभी वेरेफिकेश करवा ली गई थी। वहीं बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश में रह रहे पाकिस्तान के एजेंटों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।Paksh vipaksh, shrikant sharma, munnawar salim, samajwadi party, MP, PA arrest, espionage, reaction

Recommended