जब दिव्यांगों के चेहरों पर दिखी गरबा की रौनक

  • 8 years ago
नवरात्र के दौरान पूरे गुजरात में गरबा की धूम रहती है। इन नौ दिनों में पूरा गुजरात गरबा की ताल पर झूमता है, लेकिन आज हम आपको गुजरात के वडोदरा शहर में एक अनोखा गरबा दिखाते है, यहां दिव्यांग लोगों के लिए गरबा का आयोजन होता है। गरबा के आयोजक का मानना हे की इन लोगो की भी कुछ इच्छाए होती हे, इनको भी आम लोगो की तरह ही एन्जॉय करने का मन करता है, इसीलिए हमने ये आयोजन किया है ताकि ये लोग भी यहाँ खुल कर गरबा का आनंद ले सके।दिव्यांग लोगों को गरबा खेलते देख आप भी खुश भला क्यों न होंगे। उनके मुख पर आई ये ख़ुशी का हमारे साथ आपको भी सुकून देगी।

Recommended