नीतीश कटारा केस: SC ने दोषियों की सजा 5 साल कम की

  • 8 years ago
2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाते हुए दोषी विकास यादव की सजा 30 से घटाकर 25 साल कर दी है। वहीं सुखदेव पहलवान की सजा 25 से 20 साल कर दी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि IPC 201 में हाईकोर्ट ने जो 5 साल की सजा अलग से दी वह साथ-साथ चलेगी। इस तरह दोनों की सजा पांच साल घट गई।

Recommended