UP: Students made world's biggest Samosa with weight of 350 Kg

  • il y a 8 ans
यूपी के महाराजगंज जिले के कुछ स्‍टूडेंट्स ने अब तक का सबसे बड़ा समोसा बनाकर कमाल कर दिया है। करीब 15 घंटों की मेहनत के बाद जाकर यह भारी भरकम समोसा तैयार हुआ है। इस समोसे को बनाने में करीब 200 किलो आलू, 150 किलो मैदा, 20 किलो डालडा, 2 किलो मूंगफली और लगभग 20 किलो वजन के मसालों को इस्‍तेमाल हुआ है। कुल मिलाकर इस समोसे का वजन साढ़े तीन सौ से चार सौ किलो के आसपास आंका जा रहा है। सबसे बड़ा समोसा बनाने वाले लोगों ने इसे दुनिया के सबसे बड़े समोसे के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल इस समोसे के वजन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि साल 2012 में इंग्‍लैंड के ब्रैडफोर्ड कॉलेज में बनाए गए 108 किलो के समोसे का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तो यूपी वालों ने तोड़ ही डाला है। दुनिया के इस सबसे बड़े समोसे को बनाने में क्‍या क्‍या मेहनत लगी है, जरा आप भी देखें।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm