गर्भनिरोधक कैसे काम करते हैं - Onlymyhealth.com

  • 8 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/garvnirodhak-kaise-kaam-karte-hai-1369115444.html

हर गर्भनिरोधक की कार्यप्रणाली अलग होती है। इनका मकसद भी अलग होता है। कोई ओविलेशन को रोकता है, कोई अण्‍डाणुओं और वीर्य के मिलने में बाधा उत्‍पन्‍न करता है और कोई वे दोनों मिल भी जाएं, तो वह उन्‍हें यूट्राइन केविटी में स्‍थापित नहीं होने देते। पहले प्रकार के गर्भनिरोधक कण्‍डोम, जिन्‍हें बैरियर मैथर्ड कहा जाता है, वीर्य को वर्जाइना में जाने से रोकता है, जिससे यौन रोग और अनचाहे गर्भ से निजात मिलती है। इन्‍ट्रायूट्राइन डिवाइस भी अनचाहे गर्भ से बचाने में मदद करती हैं। गर्भनिरोधक गोलियां, ओविलेशन को रोकती हैं।

Recommended