'साहेब' शूटर और सियासत: राजदेव के हत्यारोपी के साथ दिखे थे शहाबुद्दीन

  • 8 years ago
शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर बिहार में पहले से ही राजनीति चरम पर है। इस बीच एक और बड़ा विवाद सामने आया है जिसमें पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के फरार आरोपी के साथ शहाबुद्दीन देखे गए। इस विवाद के बाद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल 10 सितंबर को जिस दिन भागलपुर की जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी, उस दिन शहाबुद्दीन के काफिले में साथ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकांड का फरार आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के साथ देखा गया था। तस्वीरों में कैफ को शहाबुद्दीन के ठीक पीछे देखा गया। पुलिस को इसी कैफ की तलाश है, लेकिन वो फरार है। ताज्जुब की बात है कि इस दौरान पुलिस को इसका ध्यान ही नहीं था।

Recommended