कश्मीरी अलगाववादियों पर केंद्र सरकार सख्त, खत्म होगी सरकारी मौज

  • 8 years ago
भारत के पैसे से ऐश-मौज करने और भारत को ही तोड़ने की बात करने वाले अलगाववादी नेताओं के खिलाफ सरकार ने सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत न सिर्फ इन नेताओं की सुख-सुविधाओं पर अब तक किये जा रहे सरकारी खर्च पर लगाम लगाई जाएगी, बल्कि उनके पासपोर्ट भी निरस्त किये जा सकते हैं।
हुर्रियत नेताओं के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेताओं से मिलने से इनकार करने के बाद ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसके संकेत दे दिये थे। इस बारे में जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से पूछा गया उन्होंने कहा कि इस मसले पर जो कुछ भी राष्ट्रहित में होगा वो भारत सरकार करेगी।

Recommended