अपने खिलाफ देशद्रोह की शिकायत पर बोलीं राम्या

  • 8 years ago
अभिनय के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली राम्‍या के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है। क्‍योंकि उन्‍होंने रक्षा मंत्री के पाक संबंधित विचार के विपरीत बयान दे दिया। बता दें कि हाल में ही राम्‍या सार्क इवेंट के लिए पाकिस्‍तान गयीं थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था, ‘पाकिस्‍तान जाना नर्क जाने जैसा है’ जबकि उन्‍हें गलत ठहराते हुए 33 वर्षीय राम्‍या ने कहा, ‘पाकिस्‍तान नर्क नहीं है, मनोहर पर्रिकर का पाकिस्‍तान संबंधित बयान सच नहीं, वहां के लोग हमारी तरह हैं और हमारे साथ काफी अच्‍छा व्‍यवहार करते हैं।’ कर्नाटक के मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की गई है। राम्या ने इस पर कहा है कि मैं इससे हैरान नहीं हूं। 20 अगस्‍त को राम्‍या द्वारा दिए गए बयान पर दर्ज हुए मामले की सुनवाई 27 अगस्‍त को होगी।

Recommended