Dawood Ibrahim Ka 'Maut' Par Aaya Chota Shakeel Ka Phone, Dekhen Kya Bola

  • 8 years ago
Dawood Ibrahim Ka 'Maut' Par Aaya Chhota Shakeel Ka Phone, Dekhen Kya Bola

Published on Apr 26, 2016
IBN7
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन होने की खबरों के बाद अब एक और खुलासा हुआ है।

दावा किया गया है कि दाऊद की मौत हो चुकी है या फिर वो मौत के करीब तक पहुंच चुका है।

एक और चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि दाऊद तो इसी साल मार्च के महीने में ही मर चुका है।

उसकी मौत को सात पर्दों के भीतर छुपा कर रखा गया है।

मशहूर अपराध लेखक - खोजी पत्रकार विवेक अग्रवाल से हुई बातचीत इस विषय में।

Courtesy: IBN7

Recommended