रेल बंधु चैनल

@Rashmi_Sudhanshu_Ranjan
नमस्कार दोस्तों,
मै पिछले 15 वर्षो से रेल परिवार से जुड़ी हूँ, मेरे पति रेलवे में "Front Line Staff" है, इस चैनल पर मै यात्रियों को रेलवे के जटिल रूल को सरल भाषा में समझाने का प्रयास करुँगी, रेलवे के नये नये नियमों से आपको अवगत करती रहूंगी, यूट्यूब पर भी मेरा चैनल "रेल बंधु " नाम से चल रहा है. आपको फेसबुक पर भी मुझे फ़ॉलो कर सकते है.